मई 24, 2025 8:19 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने डोडा जिले के कुछ हिस्‍सों में 27 मई तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्‍थायी रूप से पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया

जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने डोडा जिले के भदरवाह के कुछ हिस्‍सों में 27 मई तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्‍थायी रूप से पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सार्वजनिक व्‍यवस्‍था को बाधित करने के लिए राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों द्वारा मोबाइल इंटरनेट सेवा के दुरूप्रयोग की संभावना के मद्देनजर जारी किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्‍मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन तूती की सिफारिश पर गृह विभाग ने 37 मोबाइल टॉवर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकने का आदेश जारी किया है। इनमें रिलायंस जियो के 19 और एयरटेल के 18 मोबाइल टॉवर हैं। आदेश में गृह विभाग के प्रधान सचिव चन्‍द्राकर भारती ने कहा कि 22 मई को रात आठ बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। ये रोक 27 मई रात आठ बजे तक जारी रहेगी। दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के तहत जम्‍मू जोन के प्राधिकृत अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक ने डोडा जिले के भदरवाह क्षेत्र में मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्‍थायी तौर पर रोके जाने के आदेश दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को जारी किए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला