रेलवे ने कल जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया। रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस महीने की 6 और 7 तारीख़ को कश्मीर तक रेल सेवा की शुरूआत के लिए इस रेलखंड का अंतिम निरीक्षण करेंगे।
पिछले वर्ष नवंबर में, रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं।