मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 1, 2025 11:46 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: रियासी जिले के कटरा में रोपवे परियोजना के विरुद्ध आंदोलन स्थगित

जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा में रोपवे परियोजना के विरुद्ध आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। कल शाम सातवें दिन सरकार और संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच समझौते के बाद यह आंदोलन रोक दिया गया।

 

आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि समझौते के तहत रियासी और उधमपुर जेलों में बंद संघर्ष समिति के सभी 18 सदस्यों को प्रशासन ने बिना शर्त रिहा कर दिया है।

 

कटरा में कल शाम बलि राम राणा के नेतृत्व में संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को रिहा करेगी और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कटरा में बाजार खुलें।

 

इसके अलावा, यह भी वादा किया गया कि कटरा रोपवे परियोजना पर काम तब तक रुका रहेगा जब तक कि समिति के सदस्य उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से गठित समिति की अगली बैठक में उसके साथ नए सिरे से बातचीत नहीं करते। समिति के चार सदस्यों में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य डॉ. अशोक भान और सुरेश शर्मा, जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और कटरा श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग शामिल हैं।ो