जम्मू-कश्मीर में राजौरी के उपायुक्त द्वारा गठित दलों ने बढ़ाल गांव से जुड़ी जांच के सिलसिले में जिले से कीटनाशक, खर-पतवार नाशक, शाकनाशक और उर्वरकों के 539 नमूने जुटाए हैं। ये नमूने 257 दुकानों से लिए हैं।
अब इन नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जांच के नतीजों से जिले के बढ़ाल गांव में 17 लोगों की रहस्यमय मौत के कारणों का पता चल सकता है।