नवम्बर 6, 2025 7:03 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 16 नवंबर तक रहेगा शुष्क मौसम

जम्मू-कश्मीर में ऊँचाई वाले इलाकों में कल हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के बाद, मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है। इससे निवासियों और किसानों को राहत मिलेगी।

 

विभाग ने एक सलाह (एडवाइजरी) जारी की है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया गया है तथा किसानों से शुष्क मौसम के दौरान नियमित कृषि कार्य जारी रखने का अनुरोध किया गया है।