जून 5, 2025 8:56 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में 32 स्थानों पर तलाशी अभियान

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने आज पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा आतंकी साजिश के खिलाफ अपनी जांच के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में 32 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। सुबह से ही पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्करों के आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई। एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी सोशल मीडिया और ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल आतंक को बढ़ावा देने के लिए कर रहे थे। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान 2 जिंदा कारतूस, एक फायर की गई गोली के साथ-साथ कई डिजिटल डिवाइस जब्त कीं, जिनमें बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा और दस्तावेज थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला