मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 4:58 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में दिन के तीन बजे तक औसतन 57 दशमलव शून्‍य-नौ प्रतिशत वोट पड चुके थे

जम्‍मू-कश्‍मीर में दिन के तीन बजे तक औसतन 57 दशमलव शून्‍य-नौ प्रतिशत वोट पड चुके थे।  बानी में 54 दशमलव सात-एक प्रतिशत, बनिहाल 48 दशमलव शून्‍य-तीन प्रतिशत, बासोहली में 56 दशमलव पांच-छह प्रतिशत, भदरवाह में 53 दशमलव सात-आठ प्रतिशत, बिलावर में 58 दशमलव दो-एक प्रतिशत, चेन्‍नानी में 58 दशमलव शून्‍य-तीन प्रतिशत, डोडा 58 दशमलव शून्‍य-सात प्रतिशत, डोडा पश्चिम 59 दशमलव शून्‍य-पांच प्रतिशत, हीरा नगर 57 दशमलव छह-दो प्रतिशत, इंदरवाल में 61 दशमलव एक-शून्‍य प्रतिशत, जसरोटा में 62 दशमलव शून्‍य-तीन प्रतिशत, कठुआ आरक्षित 59 दशमलव दो-सात प्रतिशत, किश्‍तवाड में 49 दशमलव तीन-चार प्रतिशत, रामबन 57 दाशमलव नौ-आठ प्रतिशत, रामनगर आरक्षित 58 दशमलव छह-तीन प्रतिशत, उधमपुर पूर्व 61 दशमलव तीन-शून्‍य प्रतिशत और उधमपुर पश्चिम 58 दशमलव आठ-दो प्रतिशत वोट डाले गए।