सितम्बर 28, 2024 8:03 अपराह्न | Jammu and Kashmir

printer

जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन

 

 

जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता जनसभाएं और रोड-शो आयोजित कर रहे हैं और मतदाताओं से मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्‍मू में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए शांति चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो चरण में भारी मतदान इसका सबूत है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उन लोगों का कभी सम्‍मान नहीं किया, जिन्‍होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्‍होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने सेना के परिवारों के लिए एक रैंक, एक पेंशन चार दशक तक रोके रखी। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार का गठन करने के बाद उन्‍होंने यह पेंशन लागू की। उन्‍होंने कहा कि अभी तक सेना के परिवारों को एक लाख बीस हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि मिल चुकी है।

    पूर्व मुख्‍यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्‍यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे पर नेशनल कान्‍फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने जम्‍मू में संवाददाताओं से कहा कि नेशनल कान्‍फ्रेंस और पीपल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी अनुच्‍छेद 370 और जम्‍मू कश्‍मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने के मुद्दे पर संसद में कभी नहीं बोलती। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जम्‍मू के बिश्‍नाह में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने केन्‍द्रशासित क्षेत्र के आम आदमी की समस्‍याओं का समाधान नहीं करने के मुद्दे पर उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा की आलोचना की। राज्‍य की 40 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण में पहली अक्‍टूबर को मतदान होगा।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला