जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को पुंछ के लघु सचिवालय से सुरक्षित रूप से सुरनकोट, मेंढर और हवेली विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई पूरी की गई जिन्होंने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अब अत्यंत सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों से उसकी निगरानी की जा रही है और सुरक्षाकर्मी लगातार वहां तैनात हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो। इन विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितम्बर को दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा और मतगणना चार अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 29 अगस्त को जारी होगी और पांच सितम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 सितम्बर है। चुनाव प्रक्रिया मुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी संपन्न हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक उपाय किए हैं।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 8:49 पूर्वाह्न
जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा से पहले ईवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया
