नवम्बर 12, 2025 7:45 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने की अपील की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू शहर के संवेदनशील इलाकों में आम लोगों और व्यापारियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहने तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया। यह कदम सोमवार शाम दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद उठाया गया है। पुलिस ने इलाके में सतर्कता सुनिश्चित करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तुओं के बारे में पुलिस को सूचित करने को कहा है। इसके लिए पुलिस ने बस स्टैंड पर दुकानदारों, ट्रांसपोर्टरों, व्यवसायियों और रेहड़ी-पटरी वालों के साथ बैठकें कीं।

 इस बीच, जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल लाइनों और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। माता वैष्णो देवी मंदिर और रियासी जिले के कटरा स्थित इसके आधार शिविर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली विस्फोट के बाद, पुलिस ने सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच सतर्कता बढ़ाने के लिए जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में भी जनसंपर्क गतिविधियाँ आयोजित कीं। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।