जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थाना मंडी सब डिवीजन में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड जारी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आज शाम राजौरी जिले में थाना मंडी उप-संभाग के मनिहाल गली क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली जानकारी पर मनिहाल गली क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बल जब संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो उन्हें भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकडने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। खबरों के अनुसार दो से तीन आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हुए हैं।