मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 21, 2025 5:55 अपराह्न | Jammu | Jammu and Kashmir's | Kashmir

printer

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 17 लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बढाल गांव का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 17 लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जिले के बढाल गांव का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। मुख्‍यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कई एजेंसियां सक्रिय रूप से जांच में जुटी है।

गृह मंत्रालय का एक अंतर-मंत्रालयी दल स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी संभावित कारणों का पता लगा रहा है। जांच दल प्रभावित परिवारों द्वारा खाए गए भोजन और दवा की समीक्षा में जुटा है। जांच के लिए नए नमूने एकत्र करने के बाद अधिकारियों ने गांव में एक घर को फिर से सील कर दिया है।