जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में घर से मतदान की प्रक्रिया में 96 दशमलव 90 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि चुनावी टीमों के अथक प्रयासों से तीन दिन चली यह प्रक्रिया आज संपन्न हो गई। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा 19 सितंबर को शुरू हुई थी। इस दौरान सुन्दरबनी विधान सभा में 97 दशमलव 93 प्रतिशत नौशेरा में 91 दशमलव 19 प्रतिशत और राजौरी में 96 दशमलव चार शून्य प्रतिशत लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।