मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 17, 2025 10:04 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में भूस्खलन और बादल फटने की घटना पर दुख जताया

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कठुआ जिले के विभिन्‍न हिस्‍सों में भूस्‍खलन तथा बादल फटने से हुए व्‍यापक रूप से जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। मुख्‍यमंत्री ने प्रभावितों को मुख्‍यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता दी जाएगी, इसके अलावा घायल लोगों को एक एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये मिलेंगे। क्षतिग्रस्‍त मकानों के लिए भी मदद दी जाएगी।