अप्रैल 1, 2024 5:23 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के निर्वाचन क्षेत्र

 

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर दो भौगोलिक क्षेत्र कश्‍मीर घाटी और जम्‍मू में विभाजित है। इस केन्‍द्र शासित प्रदेश का क्षेत्रफल 2 लाख 22 हजार 2 सौ 36 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के कुल क्षेत्रफल का 6 दशमलव सात चार प्रतिशत है। यहां की आबादी एक करोड 56 लाख है। प्रदेश में 86 लाख 92 हजार 646 मतदाता है। इनमें से 44 लाख 35 हजार 541 पुरूष और 42 लाख 56 हजार 946 महिला मतदाता है। जम्‍मू-कश्‍मीर में 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें से दो जम्‍मू और 3 कश्‍मीर डिविजन में हैं। जम्‍मू में जम्‍मू और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसके अंतर्गत आठ जिले हैं। उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में 12 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।