मई 21, 2025 5:52 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज पुंछ ब्रिगेड मुख्‍यालय में सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों से भेंट की

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज पुंछ ब्रिगेड मुख्‍यालय में सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों से भेंट की। श्री सिन्‍हा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में नौ आतंकी ठिकाने ध्‍वस्‍त किये हैं। उन्‍होंने कहा कि केवल तीन दिन के संघर्ष में पाकिस्‍तान ने घुटने टेक दिये थे। श्री सिन्‍हा ने कहा कि पूरे देश को सेना की बहादुरी पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि भारत विश्‍व की सबसे बडी पांचवीं अर्थव्‍यवस्‍था है और शीघ्र ही दुनिया की चौथी अर्थव्‍यवस्‍था बन जायेगा। उपराज्‍यपाल ने कहा कि पाकिस्‍तान उधार की रकम से आतंकवाद को पाल-पोष रहा है।

    उपराज्‍यपाल ने पुंछ में गुरुद्वारा नंगली साहिब में मत्‍था भी टेका।     

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला