मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2025 2:00 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज दो सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने आतंकवादियों के साथ इन दोनों के कथित संबंधों के चलते यह निर्णय लिया है। इन दोनों की पहचान गुलाम हुसैन और माजिद इकबाल डार के रूप में हुई है, जो शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। हुसैन रियासी जिले की माहौर तहसील के कलवा मुलास का निवासी है, जबकि डार राजौरी जिले के खेओरा क्षेत्र का रहने वाला है।

   

अलग-अलग बर्खास्तगी आदेशों के अनुसार इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने तथा उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह पाया गया है कि दोनों कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनके कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए।