जनवरी 19, 2026 12:50 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान फिर शुरू

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आज सुबह तलाश अभियान फिर शुरू किया।

आकाशवाणी संवाददाता के अनुसार कल आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने चतरू क्षेत्र के मन्‍डराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में अभियान शुरू किया।

इस दौरान गोलीबारी और आतंकवादियों के अचानक किए गए ग्रेनेड हमले में आठ जवान घायल हो गए। घने जंगल वाले दुर्गम इलाके में दृश्यता कम होने के कारण देर रात अभियान रोकना पड़ा।

सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई दल ड्रोन और खोजी कुत्‍तों की मदद से इलाके की तलाशी ले रहे हैं। क्षेत्र में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर है।