जम्मू-कश्मीर सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और सेहत स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक निगरानी समिति गठित की है। समिति का उद्देश्य योजनाओं की पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नियमित निगरानी में सुधार लाना है। समिति का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक, विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के अधिकारी शामिल होंगे। इसका मुख्य कार्य दोनों स्वास्थ्य योजनाओं के कामकाज की समीक्षा करना, लाभार्थियों को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना और सरकार को नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र के हितधारकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। इससे कमियों की पहचान, सेवा वितरण में सुधार और क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी।