उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल मतदाता शिक्षा और मतदाताओं की भागीदारी के कार्यक्रम में चुनाव-क्षेत्र के स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सीमांत जिले में महिला मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर उनमें उत्साहपूर्वक भागीदारी की भावना विकसित करना है।
इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुपवाड़ा विधानसभा के इलाके में महिलाओं की भागीदारी की सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने सराहना की।