जम्मू-कश्मीर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में विभिन्न स्थानों पर रैलियां, भाषण और चर्चाओं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम हरमैन तहसील के मुख्य चौक पर हुआ। इसमें वक्ताओं ने बेहतर भविष्य के निर्माण में प्रत्येक वोट के महत्व को बताया। ऐसे ही कार्यक्रम शोपियां के कुंदलन और पिंजौरा के मुख्य चौक पर आयोजित हुए।