मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 9:31 पूर्वाह्न

printer

जम्मू आधार शिविर से पांच हजार चार सौ 33 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ

 

 

    पांच हजार चार सौ 33 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए, जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह दो सौ 13 वाहनों के काफिले में रवाना हुए। जत्थे में चार हज़ार दो सौ तीन पुरुष, एक हज़ार एक सौ 17 महिलाएं, 18 बच्चे, 83 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से एक हज़ार नौ सौ इकहत्तर तीर्थयात्री सुबह लगभग सवा तीन बजे बालतल के लिए और तीन हज़ार चार सौ 62 तीर्थयात्री सुबह लगभग चार बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। बालतल और पहलगाम शिविर से पवित्र गुफा के लिए आगे की यात्रा शुरू की जाएगाी।

जम्मू-कश्मीर मेंदक्षिण कश्मीर हिमालय में वार्षिक  अमरनाथ  तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समाप्त होने वाली हैजो रक्षा बंधन के दिन पड़ती है।