जमशेदपुर में टाटा स्टील का चौथा अखिल भारतीय दिव्यांग शतरंज टूर्नामेंट देशभर के 68 खिलाड़ियों के समूह के साथ आज शुरू हो रहा है। आज से कुल 9 राउंड के मैच शुरू होंगे, जो 60 मिनट के समय के साथ और 30 सेकंड के वृद्धि के साथ खेले जाएंगे।
आज शतरंज के तीन राउंड खेले जाएंगे। उसके बाद अगले तीन दिनों तक दो-दो राउंड खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में व्हीलचेयर, अनरेटेड, महिला, अंडर-19, जूनियर ओपन और गर्ल्स जैसी कई अन्य श्रेणियां भी है।