मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 7:56 अपराह्न

printer

जमशेदपुर में टाटा स्टील का चौथा अखिल भारतीय दिव्यांग शतरंज टूर्नामेंट आज से शुरू

जमशेदपुर में टाटा स्टील का चौथा अखिल भारतीय दिव्यांग शतरंज टूर्नामेंट देशभर के 68 खिलाड़ियों के समूह के साथ आज शुरू हो रहा है। आज से कुल 9 राउंड के मैच शुरू होंगे, जो 60 मिनट के समय के साथ और 30 सेकंड के वृद्धि के साथ खेले जाएंगे।

 

आज शतरंज के तीन राउंड खेले जाएंगे। उसके बाद अगले तीन दिनों तक दो-दो राउंड खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में व्हीलचेयर, अनरेटेड, महिला, अंडर-19, जूनियर ओपन और गर्ल्स जैसी कई अन्य श्रेणियां भी है।