छत्रपति संभाजी नगर जिले के एक छोटे से गांव पटोदा ने आज के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष उल्लेख पाकर राज्य को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में इस गांव के उत्कृष्ट कार्य और कार्बन न्यूट्रल ग्राम बनने के लिए इसकी सराहना की।
पटोदा गांव ने दूसरे गांवों के लिए एक सशक्त उदहारण पेश किया है। पटोदा गांव के लोग अपने घरों के बाहर कचरा नहीं फेंकते हैं। इस गांव में प्रत्येक घर से कचरा लेने के लिए एक समुचित तंत्र है। इस गांव से गंदा पानी नदी में जाने से पहले उसे स्वच्छ किया जाता है। इस गांव के लोग किसी के मरने पर उनका अंतिम संस्कार लकड़ी के बजाए गाय के गोबर से बने जलावन का इस्तेमाल करके करते हैं। इसके बाद मृतक के राख का उपयोग करके उनकी स्मृति में एक पौधा रोपण किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटी और अच्छी आदतें हर किसी को बड़े परिवर्तन के लिए प्रेरित कर सकती हैं।
इस पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए सरपंच श्रीमती ज्योति शिंदे ने कहा कि पटोदा गांव के लोग प्रधानमंत्री द्वारा अपने गांव की प्रशंसा सुनकर बहुत प्रसन्न और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रीमती ज्योति ने कहा कि यह सभी गांववासियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मन की बात कार्यक्रम में इस गांव का विशेष उल्लेख स्वच्छ और हरित पटोदा बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।