मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 5:07 अपराह्न | Floods

printer

छह सदस्यीय केंद्रीय टीम हाल की बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित तेलंगाना का दौरा कर रही है

 

 

 

    केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय केंद्रीय टीम हाल की बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित तेलंगाना का दौरा कर रही है। टीम ने आज हैदराबाद में राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी और अन्‍य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्‍य सचिव ने केंद्रीय टीम से दिशानिर्देशों को उदार बनाने का आग्रह किया ताकि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर राहत दे सके।

    केंद्रीय टीम ने इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा के मूल कारणों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत अध्ययन करने की सलाह दी। यह टीम दो समूहों में राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।

    हाल ही में राज्य में तेज बारिश और बाढ़ से करीब 30 लोगों की मौत हो गई और पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ।