सितम्बर 4, 2023 2:27 अपराह्न | विधानसभा-उपचुनाव

printer

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त, मतदान कल होगा

   
देश के छह राज्‍यों के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए प्रचार कल समाप्‍त हो गया। उत्‍तर प्रदेश की घोसी, उत्‍तराखंड की बागेश्‍वर, केरल की पुत्‍थूपल्‍ली, त्रिपुरा की धनपुर तथा बोक्‍सानगर, पश्चिम बंगाल की धूप गिरी और झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर कल मतदान कराया जाएगा। वोटों की गिनती इस महीने की आठ तारीख को कराई जाएगी।