छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद अंडर-ट्वेंटी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने केरल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज खेले गए मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय पर तीन-तीन गोल कर बराबरी पर रही। इसके बाद दोनों टीमों को पंद्रह-पंद्रह का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Site Admin | मई 9, 2024 9:03 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़: स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने केरल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया
