छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेंदा स्थित श्रीराम मंदिर के पट को सीआरपीएफ के जवानों की मदद से फिर से खोला गया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेंदा स्थित श्रीराम मंदिर के पट को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के जवानों की मदद से फिर से खोला गया है। इक्कीस साल पहले वर्ष दो हजार तीन में माओवादियों के फरमान पर इस मंदिर के पट को बंद कर दिया गया था। बीते दिनों लखापाल में सुरक्षा बल का कैम्प स्थापित होने के बाद सीआरपीएफ की चौहत्तरवीं बटालियन के जवानों ने मंदिर के पट खोले। इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मंदिर परिसर में ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।