अप्रैल 9, 2024 8:57 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़: सक्ती जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग पंचानवे किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब पांच लाख रूपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिलने पर सक्ती के वार्ड नंबर-दो के कसेरपारा में चंद्रनाथ देवांगन के घर में तलाशी लेने पर उसके पास से करीब बत्तीस किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। वहीं, हरदा गांव निवासी नरेंद्र सिदार के पास से करीब तिरसठ किलो ग्राम बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।