छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और पर्यटन मण्डल द्वारा रायगढ़ के रामलीला मैदान में उनतालीसवें चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाएगा। सात से सोलह सितंबर तक चलने वाले इस समारोह के शुभारंभ अवसर पर पद्मश्री हेमा मालिनी नृत्य नाटिका ’राधा रासबिहारी’ की प्रस्तुति देंगी। वहीं, ग्यारह सितम्बर को मीनाक्षी शेषाद्रि का भरत नाट्यम और समापन समारोह में डॉक्टर कुमार विश्वास कविता पाठ करेंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस समारोह में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार प्रतिदिन अपनी प्रस्तुति देंगे।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 7:24 अपराह्न | 39वें चक्रधर समारोह | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़: रायगढ़ के रामलीला मैदान में 39वें चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाएगा
