छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग को छोड़कर शेष सभी संभागों में मानसून प्रभावी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार तेईस से पच्चीस जून तक वर्षा की गतिविधि में थोड़ी कमी आ सकती है। इसके बाद एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इससे पहले, कल कवर्धा, राजनांदगांव, गरियाबंद और रायपुर में मानसून पूर्व बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई है।
Site Admin | जून 21, 2024 8:05 अपराह्न | CHHATTISGARH MAUSAM | RAIPUR NEWS
छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग को छोड़कर शेष सभी संभागों में मानसून प्रभावी हो गया