मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 7, 2024 8:28 अपराह्न | Chhattisgarh news | LOK SABHA ELECTION UPDATE

printer

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा संसदीय क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा संसदीय क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही इन सातोंं लोकसभा क्षेत्रों में छब्बीस महिलाओं सहित एक सौ अड़सठ उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईव्हीएम में कैद हो गई है। इन संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक औसत रूप से लगभग सड़सठ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह अनंतिम आंकड़े हैं, अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक रायपुर संसदीय क्षेत्र में इकसठ प्रतिशत, दुर्ग में लगभग सड़सठ प्रतिशत, बिलासपुर में करीब साठ प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में बासठ प्रतिशत, कोरबा में लगभग इकहत्तर प्रतिशत, रायगढ़ में करीब छिहत्तर प्रतिशत और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में लगभग चौहत्तर प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
तीसरे चरण के मतदान के लिए पंद्रह हजार सात सौ एक मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से पच्चीस मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और एक हजार बहत्तर केन्द्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया था। इस चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की दो सौ दो कंपनियां तैनात की गई थीं। इसके साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं, सात हजार आठ सौ सतासी केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा इन केंद्रों पर नजर रखी गई। तीसरे चरण में इकसठ हजार से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला