मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 8:41 अपराह्न | Chhattisgarh news | LOK SABHA ELECTION UPDATE

printer

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई मतदान केन्द्रों में रोचक और विविध नजारे भी देखने को मिले

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई मतदान केन्द्रों में रोचक और विविध नजारे भी देखने को मिले। अंबिकापुर विधानसभा के उदयपुर के मरेया मतदान केन्द्र में आदिवासी संस्कृति और गीत-संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया।
वहीं, मुंगेली विधानसभा के उमरिया गांव के करीब डेढ़ सौ मतदाता करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने जमकोर पोलिंग बूथ पहुंचे।
कोरिया जिले के शेराडांड मतदान केन्द्र में सुबह नौ बजे तक शत-प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां कुल पांच मतदाताओं में से तीन पुरूष और दो महिला मतदाता हैं, जिसके लिए मतदान केन्द्र बनाया गया था।
मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जल संरक्षण, छत्तीसगढ़ संस्कृति सहित विभिन्न थीमों पर इनकी साज-सज्जा की गई थी।