मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 8:16 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय और अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों और निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में वर्ष दो हजार उन्नीस में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान में एक दशमलव तीन-एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में लोकसभा चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान में प्रदेश के करीब तिहत्तर प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।