मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 8:11 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। दसवीं की परीक्षा में लगभग छिहत्तर प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, बारहवीं की परीक्षा में करीब इकयासी प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने आज परीक्षा परिणाम जारी किए। उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत उनयासी प्रतिशत से अधिक और बालकों का प्रतिशत लगभग इकहत्तर प्रतिशत रहा। इसी तरह, बारहवीं की परीक्षा में करीब चौरासी प्रतिशत बालिकाएं और लगभग सतहत्तर प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए। इस बार भी इन परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है।
दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय     उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा ने निन्यानवे दशमलव पांच प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, गरियाबंद जिले के कोपरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा होनिशा ने अंठानवे दशमलव आठ-तीन प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और जशपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल के छात्र श्रेयांश कुमार यादव ने अंठानवे दशमलव तीन-तीन प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। दसवीं की टॉप टेन सूची में उनसठ विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
वहीं, बारहवीं की प्रावीण्य सूची में महासमुंद जिले के सरायपाली की महक अग्रवाल संतानवे दशमलव चार प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। बलौदाबाजार जिले की कोपल अम्बस्ट ने संतानवे प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और बलौदाबाजार जिले की प्रीती तथा जशपुर जिले की आयुषी गुप्ता ने संयुक्त रूप से छियानवे दशमलव आठ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। बारहवीं की टॉप टेन सूची में बीस विद्यार्थी शामिल हैं।
परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले ने बताया कि दसवीं की मुख्य परीक्षा में तीन लाख चालीस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, बारहवीं की मुख्य परीक्षा में दो लाख अंठावन हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
उन्होने इन परीक्षाओं में अनुतीर्ण विद्यार्थियों को हताश नहीं होने की समझाइश दी और अगली बार दोगुने उत्साह तथा मेहनत से पढ़ाई करने को कहा।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी निरंतर मेहनत करते रहें, तो भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे।