छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम नेवरी-नवापारा में दसवीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण करने के नाम पर फोन के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने छात्रा की शिकायत पर साइबर सेल को सक्रिय कर फोन करने वाले नंबर की पहचान कर ली है। उन्होंने छात्रा को फोन करने वाले का नंबर ब्लॉक करने को कहा है।
वहीं, बोर्ड परीक्षार्थियों को ठगी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्र-छात्राओं और पालकों को सचेत किया है कि परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर आने वाले फोन कॉल के झांसे में न आएं और सावधानी बरतें।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 9:11 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़: बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण करने के नाम पर फोन के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने का मामले को पुलिस ने किया विफल