छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में आज से ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा शुरू हो गया है। इस दौरान नगरीय निकायों में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर विभिन्न गतिविधियों संचालित की जा रही है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को परिपत्र जारी कर ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के आयोजन के निर्देश दिए हैं।
नगरीय निकायांं में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान श्रमदान के माध्यम से वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत कल्चरल फैस्ट के आयोजन किए जा रहे हैं। साथ ही स्वच्छता लक्षित इकाइयों का चिन्हांकन कर पोर्टल पर मैपिंग करते हुए गंदी जगहों की सफाई की जा रही है। गौरतलब है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान आगामी एक अक्टूबर तक चलेगा।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 7:18 अपराह्न | Chhattisgarh news | स्वच्छता ही सेवा
छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में आज से ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा शुरू हो गया
