मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 8:47 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के टिपागढ़ पहाड़ में महाराष्ट्र पुलिस ने माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री बरामद की

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के टिपागढ़ पहाड़ में महाराष्ट्र पुलिस ने माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए विस्फोटक, आईईडी, क्लेमोर माईंस, डेटोनेटर सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक निलोत्पल ने बताया कि ग्यारापत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत टिपागढ़ पहाड़ में माओवादियों द्वारा विस्फोटक सहित अन्य सामग्रियां छिपाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी के आधार पर बम डिस्पोजल इकाई के साथ सी-सिक्सटीन कमांडो और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया। इस दौरान जवानों ने पहाड़ में चट्टानों के बीच छुपाकर रखे गए विस्फोटक और माओवादी सामग्री को बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।