मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 6:49 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सुपोषण रथ राज्य के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों को पोषण का संदेश देगा। इस रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। सुपोषण रथ के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलो में पोषण और स्वास्थ्य संबंधी ऑडियो, वीडियो संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को पोषण माह की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ और सुपोषित छत्तीसगढ़ की अवधारणा को साकार करने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। कुपोषण और एनीमिया जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहें है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोषण माह के दौरान इस वर्ष एनीमिया वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय के लिए तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कल एक सितंबर से पोषण माह की शुरूआत हो चुकी है, जो तीस सितंबर तक चलेगा। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला