छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में बारह माओवादी मारे गए हैं। मारे गए माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार माओवादियों के साथ यह मुठभेड़ गंगालूर क्षेत्र में स्थित पीडिया गांव के पास जंगल में उस समय हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। आज कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके से बारह माओवादियों के शव के अलावा बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के दो जवान भी घायल हुए हैं।
Site Admin | मई 10, 2024 8:24 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में बारह माओवादी मारे गए
