छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में महुए के पेड़ के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ”महुआ बचाओ अभियान” चला रहा रही है। इस अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ वनमण्डल में तीस हजार महुआ के पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा अब इन पौधों की निगरानी, देखभाल और संरक्षण भी राज्य सरकार करेगी।
इधर, ग्राम-कछौड़ में आयोजित महुआ बचाओ अभियान में भरतपुर-सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह शामिल हुई। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को महुआ पेड़ की उपयोगिता के बारे में बताया गया।