छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल-सीएएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि, दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना सामरी थाना क्षेत्र के सीएएफ के भूताही कैम्प में हुई। घायल जवानों को सामरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने साथियों पर गोली चला दी, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रूपेश पटेल और संदीप पांडे के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने हमलावर जवान अजय सिदार को पकड़ लिया है। जवान ने गोली क्यों चलाई, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।