छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा कलेक्टर ने किरंदुल स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम-एनएमडीसी को नोटिस जारी कर स्वीकृत खनिज पट्टों में अनियमितताओं पर एक हजार छह सौ बीस करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही इस राशि को पन्द्रह दिन के भीतर जमा करने को कहा गया है। खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद एनएमडीसी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिस पर एनएमडीसी ने जवाब प्रस्तुत किया था, लेकिन जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया।
गौरतलब है कि एनएमडीसी केन्द्र सरकार की मिनीरत्न कंपनी है। साथ ही लौह अयस्क खदानों का स्वामित्व रखने वाली सबसे बड़ी लौह उत्पादक सरकारी कंपनी भी है। एनएमडीसी का अस्सी फीसदी उत्पादन दंतेवाड़ा से होता है।