छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कल मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी 9 माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें माओवादियों के बड़े नेता रणधीर पर पच्चीस लाख रूपये, छह माओवादियों पर पांच-पांच लाख और अन्य दो माओवादियों पर दो-दो लाख रूपये का इनाम घोषित था। इस तरह इन सभी माओवादियों पर कुल साठ लाख रूपये का इनाम घोषित था। ये माओवादी डिवीजन सदस्य, दरभा डिवीजन सदस्य, पश्चिम बस्तर, दरभा डिवीजन और पीएलजीए कंपनी सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:08 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कल हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी 9 माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई