मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 7:38 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में बत्तीस करोड़ की लागत से 230 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में बत्तीस करोड़ की लागत से 230 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने निविदा जारी कर दी है। इस अस्पताल में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे न केवल जशपुर जिले में बल्कि आसपास के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। इस अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए पच्चीस अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में कुनकुरी में दो सौ बीस बिस्तर की क्षमता वाले अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण की घोषणा की थी।