छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित आठवें भारत जल सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, संवर्धन और पुनर्भरण, पर्यावरण, कृषि और विकास से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक हैं। श्री कश्यप ने कहा कि जल संसाधन विभाग आने वाले समय में राज्य की बढ़ती हुई पेयजल और सिंचाई आवश्यकताओं के प्रति पूरी तरह सजग है। राज्य में जल के समुचित उपयोग के लिए भी भविष्य की योजनाओं के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:32 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप नई दिल्ली में आयोजित 8वें भारत जल सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए
