छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज बस्तर दशहरा समिति की बैठक हुई। बैठक में सांसद और बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल सहित बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव, कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और अनेक जनप्रनिधि उपस्थित थे। बैठक में लक्ष्मण मांझी को समिति का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मांझी-चालकियों ने बस्तर दशहरा की सभी परंपराओं का पालन करने और इसके सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर नकटी सेमरा में स्थित दशहरा वन में ‘एक पेड़ बस्तर के देवी-देवताओं’ के नाम से पौधारोपण किया गया।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:19 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर दशहरा समिति की बैठक हुई
