छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा में आज सुबह एक घर में पति-पत्नी और उनके बच्चे की लाश लहूलुहान हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात परिवार के साथ खाना खाने के पति-पत्नी और उनकी बच्ची अपने कमरे में सो गए। आज सुबह जब काफी देर तक कमरा बंद रहा, तो उनके बड़े भाई ने आवाज लगाई। लगातार आवाज लगाने और फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें किसी अनहोनी का संदेह हुआ। इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा खुलने पर तीनों को मृत अवस्था में पाया गया। आसपास फैले खून के धब्बे को देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने इस लोगों की हत्या की है।
Site Admin | मई 10, 2024 8:50 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा में एक घर में पति-पत्नी और उनके बच्चे की लाश लहूलुहान हालत में मिली
