छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में 1 व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी 140 ग्रामीणों को हिरासत में लिया था। इनमें से जेल में बंद एक व्यक्ति की आज सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जेल पहुंचे और हंगामा करने लगे।
इस बीच, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। डॉक्टर महंत ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पुलिस प्रताड़ना और मारपीट से हुई है।
Site Admin | सितम्बर 18, 2024 7:35 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में 1 व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी 140 ग्रामीणों को हिरासत में लिया था
