छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि डीकेएस अस्पताल में पहले ही अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया जा चुका है और लिवर तथा किडनी ट्रांसप्लांट के उपकरणों के लिए छह करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ प्रदेश के मरीजों के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को भी मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश के छह जिलों में अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल भी बनाए जाएंगे, जिनमें सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस बनाया जाएगा, जिसमें नये उपकरणों के साथ विशेषज्ञ स्टाफ की तैनाती भी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में नई सेवाओं की संख्या बढ़ाने के साथ ही दूरस्थ परामर्श, अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:05 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू होगी